Serial kisser: लड़की को देखते ही पीछे से आता है जोर से किस करके भाग जाता है
दुनिया भर में आपने सीरियल किलर का नाम तो सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको एक सीरीयल किसर के बारे में बताने वाले है, अभी हाल ही में एक औरत के साथ सीरियल किसर ने किस करके भाग जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों सोरों से वायरल हो रहा है, यह किसर लड़की और औरत को देखते ही किस करने के लिए भाग कर आता है और किस करने के बाद तुरंत गायब हो जाता है, पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि हम सीरियल किसर को ढूढने का बहुत प्रयास कर रहें हैं जैसे ही हमें सीरियल किसर मिल जायेगा तो हम मीडिया के साथ जानकारी साझा करेंगे।
Also Read: Sonali Kulkarni Virel Video: लड़कियों को बताया आलसी, बोली सिर्फ बॉयफ्रेंड पर प्रेसर बनती है लड़कियां
जमुई से एक cctv कैमरा की वीडियो आई है, जिसमें एक औरत किसी से फ़ोन पर बात कर रही होती है, अचानक सीरियल किसर आता है और औरत का सिर पकड़कर जोर से किस करता रहता है, औरत को तब तक कुछ पता चले जब तक वह अपनी हबस मिटाकर भाग जाता है, cctv में यह पूरा वीडियो कैद हो चूका है, cctv के माध्यम से पुलिस सीरियल किसर की जाँच कर रहीं है,
Also Read: शाहिद कपूर को दिल दे बैठी थी सुपर स्टार की बेटी, एक्टर ने हारकर दर्ज की FIR
यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा हैं, सदर अस्पताल परिसर में एक औरत स्वास्थ्यकर्मी से फ़ोन पर बात रही होती है, औरत सदर अस्पताल में कार्य करती है, सीरियल किलर सदर अस्पताल की दीवार फांदकर गायब हो जाता है, सदर अस्पताल कर्मचारी ने सीरियल किसर के खिलाफ मुक़दमा दाखिल कर दिया है, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट चुकी हैं।
आपके शहर में घूम रहा है सीरियल किसर, वो पीछे से आता है और किस कर के भाग जाता है।
जमुई के सदर अस्पताल में अगर इलाज कराने जा रहे हैं तो पहले इस वीडियो पर डाल लें नज़र।#Jamui #Hospital #ViralVideo #SerialKisser pic.twitter.com/F60AX6hjiy
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) March 13, 2023