शुभमन गिल ने ठोका शानदार शतक, लोकेश राहुल पर गिरी गाज
Ind vs Aus: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है, शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत देते हुए मैच में बनाये हुए रखा हैं. चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल के साथ 113 रन की साझेदारी की। बता दें कि लोकेश राहुल के लगातार दो मैचों में फ्लॉप हो जाने की वजह से शुभमन गिल को मौका दिया गया है. शुभमन गिल को तीसरे और चौथे टेस्ट में मौका मिला है। शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच में अपने बल्ले से कुछ प्रभाव नहीं दिखा सके। लेकिन चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पेसर्स के सामने शानदार शतक लगाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिच 74 रन की साझेदारी हुई थी. जिसमें से रोहित शर्मा ने 35 रन बनाये थे. रोहित शर्मा ख़राब गेंद को लाबुषाने के हाथों में शॉट लगाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के साथ 113 रन की साझेदारी हो चुकी हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी फॉर्म में नजर आये थे ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ है.
शुभमन गिल भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी हैं टीम में लोकेश राहुल की जगह पर खेल रहें हैं, लोकेश राहुल लंबे समय से टीम में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए है। भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने लोकेश राहुल पर भरोसा दिखाए हुए उन्हे पहले दो टेस्ट मैच में मौका दिया गया, लेकिन राहुल मैच में कुछ नही कर सके।
शुभमन गिल अहमदाबाद के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक 194 बाल में 101* बनाकर खेल रहा हैं, भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजी से अच्छी शुरुआत की आवश्यकता थी। वह शुभमन गिल ने पूरी कर दी हैं, लगातार तीन टेस्ट मैच तक भारत का टॉप ऑर्डर बिलकुल ही पस्त रहा था, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में टॉप ऑर्डर form में आ चुका हैं शुभमन गिल अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़कर शानदार शतकीय पारी खेली हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
यह भी पढ़ें:
IND VS AUS: दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, ग्रीन ने ठोका तूफानी शतक
IND VS AUS: आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा, उस्मान ख्वाजा ने ठोका शतक