Sonali Kulkarni Virel Video: लड़कियों को बताया आलसी, बोली सिर्फ बॉयफ्रेंड पर प्रेसर बनती है लड़कियां
Sonali Kulkarni Viral Video: सोनाली कुलकर्णी सिंघम और दिल चाहता है जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने के बावजूद वह एक हाउस वाइफ है, उन्होंने आज की जनरेशन की लड़कियों के लिए बेहद अच्छी बातें बोली हैं , उन्होंने कहा है कि लडके जब 18 या 20 साल को हो जाते है तो वह तभी से कोई न कोई जॉब ढूंढने लग जाते है और अपने घर का खर्च चलते हैं। वहीँ लड़कियां ऐसी नहीं होती हैं उन्होंने कहा मैंने बहुत साड़ी ऐसी लड़कियों को देखा है जो 28 से 30 साल की हो चुकीं है और बेहद होशियार भी हैं लेकिन वह किसी तरह का काम नहीं करना चाहती उनमें एक आलसी पन भरा होता है.
Also Read: शाहिद कपूर को दिल दे बैठी थी सुपर स्टार की बेटी, एक्टर ने हारकर दर्ज की FIR
उन्होंने कहा कि मेरी एक दोस्त है मैं उसका नाम तो नहीं लेना चाहूंगी, उसने मेरे से बोला कि मुझे एक ऐसा लड़का चाहिए जो कम से काम 50 हजार की नौकरी करता हो, उसके पास एक अच्छा सा घर हो और उसके पास एक बड़ी कार हो, तभी मैं उससे शादी करूंगी। सोनाली कुलकर्णी ने किस्सा बताते हुए कहाँ कि लड़कियों को अपने पति या बॉयफ्रेंड के ऊपर निर्भर आना आता है, वह एक पति नही बल्कि एक सम्पूर्ण व्यक्ति चाहती है.
उन्होंने कहा कि आजकल की लड़की अपने पति और बॉयफ्रेंड के पैसों पर ऐशोंआराम की जिंदगी चाहती है लेकिन वह अपनी मेहनत से किसी को एक रुपये नहीं दे सकती। सोनाली कुलकर्णी का सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, उन्होंने लड़कों को सपोर्ट करते हुए कहा सरकार अपनी जगह महिलाओं को सपोर्ट कर रहीं है लेकिन लड़कियों को भी अपने घर चलने के लिए पैसे कमाने के लिए जॉब करनी चाहिए।
Also Read: एक रीचार्ज से पूरे घर में चलेगा इंटरनेट, Jio ने अपने यूजर के लिए खास ऑफर
जिससे आप एक फ्रिज लेने जाओगे तो सीधे शब्दों में कहो कि आधे पैसे आप फ्रिज में दलों और आधे पैसे में फ्रिज में डालती हूँ, ऐसा करने से लड़कों के पास जो प्रेशर होता है वह बहुत काम हो जायेगा और साथ ही मुस्कराहट भी चेहरे में बानी रहेगी।
I don't know who she is but hats off to her courage to speak the unspoken unpalatable truth! 👏#Equality pic.twitter.com/vB2zwZerul
— Amit Srivastava 🕉️ (@AmiSri) March 15, 2023