सोनू सूद ने ठुकराया डिप्टी सीएम बनने का ऑफर, वजह जान कर हो जाओगे हैरान

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी कामों के लिए जाने जाते है, पूरे भारत वर्ष में सोनू सूद की पूजा होती है, सोनू सूद ने ऐसे वक़्त में लोगों की सहायता की थी, जिस समय सभी बॉलीवुड एक्टर अपने घर में आइसोलेशन थे. सोनू सूद का कोरोना के टाइम से बॉलीवुड के सभी हस्तियों से ऊपर दर्जा हो चूका है, सोनू सूद को हम लोगों ने फिल्मों में विलेन करते देखा है। 

हमारे बीच सोनू सूद की ऐसी इमेज बन चुकी थी कि वह एक रियल लाइफ में विलेन ही होंगे, लेकिन यह सब बिलकुल गलत साबित हुई. लोगों की गुहार देने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना के काल में अपने घर टीवी देख रहे थे वहीँ सोनू सूद बिना अपने घर की परवाह किये लोगों की हेल्प कर रहे थे।  कोरोना काल से सोनू सूद के लिए लोगों के बीच बहुत सम्मान बढ़ा है. 


Also Read: School Closed: H3N2 वायरस के चलते इस राज्य ने बंद किये स्कूल, जाने वायरस के लक्षण


सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाने के लिए कई ऑफर आ चुके है, लेकिन वह राजनीती में नहीं जाना चाहते, उन्होंने बताया कि मुझे अब तक सबसे बड़ा ऑफर डिप्टी सीएम का आया हुआ है लेकिन मैंने राजनीती में नहीं जाने कानिर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे एक नेता के रूप में जाने।  मैं अपने बनाये हुए नियमों पर चलने वाला व्यक्ति हूँ, राजनीती में किसी और के इशारों पर नाचना होता है. 


Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने बताया बॉलीवुड की अलाया फर्नीचरवाला होंगी सुपरस्टार


सोनू सूद की पिछली साल 2022 में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म में देखा गया था, जिसमें उन्होंने कवी पृथ्वी चंद्र वरदाई का रोल ऐडा किया था, सोनू सूद की आने वाली फिल्म फ़तेह है।  सम्राट पृथ्वीराज  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरीके से फ्लॉप हुई थी. अक्षय कुमार की साल 2022 में सभी मूवी फ्लॉप हुई हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण कोरोना में बॉलीवुड एक्टर के असली पहचान लोग कर चुके हैं। 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *