Taapsee Pannu: बॉलीवुड को लेकर ताप्सी पन्नू ने किया बड़ा खुलासा, कोई कुछ लेकर नहीं जाता
Taapsee Pannu: बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री ताप्सी पन्नू ने बॉलीवुड में किस तरह के लोग रहते है, वहां पर किस तरह के गिफ्ट लोग पार्टियों में लेके जाते है. इस बात पर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है, ताप्सी पन्नू बॉलीवुड में बहुत साड़ी हिट मूवी दे चुकी है. अक्सर ताप्सी मूवी को फाइटिंग रोल अदा करने में मजा आता है.
ताप्सी पन्नू ने खुलासा करते हुए कहा कि यदि बॉलीवुड में किसी भी अभिनेता की के घर पार्टी हो रही होती है तो वहां पर जितने भी सेलिब्रिटी आते है, वह पार्टी एन्जॉय करने के लिए आते है अपने साथ किसी तरह का कोई गिफ्ट पार्टियों में नहीं लता है. अक्सर लोगों के बिच भावना बानी हुई है कि बॉलीवुड पार्टी में करोड़ों के उपहार आ जाते होंगे, यह सिर्फ एक झूट है ऐसा बॉलीवुड में नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें: राखी सावंत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, मुँह में मत घुसो
ताप्सी पन्नू ने बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान बर्थडे पार्टी का किस्सा सुनाया उन्होंने कहा अभी हाल ही में शाहरुख़ खान का जन्मदिन की पार्टी हुई थी, वहां पर सभी सेलिब्रिटी खली हाथ पार्टी में मजे लेने के लिए आये, मैं भी शाहरुख़ की पार्टी में कई बार जा चुकी हूँ, मैंने भी शाहरुख़ को कभी गिफ्ट नहीं दिया, बॉलीवुड के लोगों का रहन सहन आम आदमियों से बहुत ही अलग है. यदि मैं शाहरुख़ को कोई गिफ्ट देना चाहूँ तो मुझे पता है कि उन्हें किताब पढ़ना कितना अच्छा लगता है, लेकिन वह ऐसा कभी नहीं करेंगी क्योंकि यदि शाहरुख़ खान को गिफ्ट अच्छा नहीं लगा तो शायद शाहरुख़ खान उन्हें आगे आने वाली किसी पार्टी में invite ना करें।
इसे भी पढ़े: उर्फी जावेद का वीडियो वायरल, एक यूजर ने कहा जो छुपाना चाहिए वह क्यों नही छुपाती
अभी हाल ही में अभिताभ बच्चन जी के यहाँ पर एक पार्टी हुई थी, जिसमें मैंने किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के हाथों में कोई गिफ्ट नहीं देखा। बॉलीवुड दुनिया में लोग कभी किसी को किसी तरह का गिफ्ट नहीं देते हैं, बॉलीवुड में हमने कई बार देखा है कि कोई बुरी तरह से बीमार व्यक्ति के हालचाल तक नहीं पूछते है।