अंजली अरोरा के बनाया ऑन डिमांड पर विडियो, लोगों ने कहा डीएसपी ने बोला होगा

Anjali Arora Virel Video: सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोरा अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज के लिए जानी जाती हैं सोशल मीडिया पर अंजली अरोरा के करीब 13 मिलियन फॉलोवर  हैं उनकी प्रत्येक वीडियो वायरल हो जाती है अंजली अरोरा अक्सर रील्स बनाकर अपने फ्रेंड्स को खुश करती रहती हैं। 

करीब 13 घंटे पहले अंजली अरोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रिल्स शेयर की है जिसकी कैप्शन में उन्होंने लिखा है “ऑन डिमांड” अंजली अरोरा केस वायरल वीडियो पर 200000 से भी ज्यादा लोगों ने प्यार जताया है उनके प्रत्येक वीडियो पर एक मिलियन लाइव ऐसे ही हो जाते हैं। कच्चा बादाम के गाने पर डांस करके सुर्खियों में आने वाली अंजली आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। अंजली अरोरा कंगना रनौत के शो लॉकअप पर दिखाई दी थीं वहां उनसे उनके डांस के बारे में पूछा गया तो उन्होके कहा था कि लोग मुझे पसंद करते है इसलिए वह फॉलो करते हैं। 

Video made on demand of Anjali Arora, people said DSP must have spoken
Video made on demand of Anjali Arora, people said DSP must have spoken

लॉकअप शो में अंजली अरोरा की केमिस्ट्री मुनावर फर्रुखी के साथ चर्चा में बनी थीं लेकिन वायरल खबर सिर्फ खबर बनाकर रह गई। अंजली अरोरा अपने सोशल मीडिया के जरिए ही लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती हैं ।

अंजली अरोरा को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिलाओं में से एक हैं। सोशल मीडिया में हमेशा की तरह कुछ अटपटे अंदाज में बनी रहती हैं।

वायरल वीडियो में लोगों ने अंजली अरोरा से कुछ बेहतरीन सवाल पूछे हैं। इश्का राजपूत नाम के यूजर ने पूछा कि ” किसने की डिमांड ” तो उसके जवाब में एक यूजर ने लिखा ” मेरे डिमांड पर मैडम रील बना रही हैं ” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा ” हमने तो इनसे अभी तक कोई डिमांड की नही ” वही एक और यूजर ने लिखा ” डीएसपी की डिमांड पर ” 

अंजली अरोरा का एक एमएमएस वायरल हुआ था, अक्सर लोग उसी वीडियो को लेकर अंजली को ट्रॉल करते रहते हैं लेकिन एमएमएस की वायरल होने के बाद सच्चाई के सबूत किसी को नही मिले थे। खुद अंजली ने मीडिया में आकर वीडियो में एडिटिंग करके उन्हे ट्रॉल करने का आरोप लगाया था। अक्सर कुछ लोग किसी fake video की वजह से एक्ट्रेस को जानने लगाते हैं। वैसा ही कुछ अंजली अरोरा के साथ हुआ है। 

अंजली अरोरा का लेटेस्ट विडियो 

यह भी पढ़ें:

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *