सोशल मीडिया पर कपल का ट्रेन के बाहर किस करने का वीडियो वायरल, लोगों द्वारा मिली अजीबों गरीब प्रतिक्रिया

Couple Virel Video: सोशल मीडिया पर एक पल का वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है वीडियो में कपल ट्रेन के बाहर निकल कर आपस में किस करते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो को अब तक 200000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बता दें के वीडियो की आधिकारिक तौर पर जांच नही हो पाई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल ट्रेन की डिब्बे को खिड़की के पास जबरदस्त किस करते नजर आ रहें हैं। लोगों द्वारा वायरल वीडियो को बहुत प्यार दिया जा रहा है वहीं कुछ लोगों द्वारा सहूलियत दी जा रही है कि ऐसी बचकाना आदत एक्सीडेंट में तब्दील हो सकती है। 

Video of couple kissing outside train goes viral on social media, people get strange reactions
Video of couple kissing outside train goes viral on social media, people get strange reactions

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो पर अजीबोगरीब कमेंट आ रहें हैं। एक यूजर ने लिखा ” बहुत ही अच्छा वीडियो बनाया है ” वहीं दूसरी यूज़र ने लिखा ” मर क्यों नहीं जाती यह लोग” तीसरी यूजर ने लिखा ” आप ऐसी वीडियो बनाते हैं जिससे आपको शारीरिक हानि पहुंच सकती है लोग तो आपकी वीडियो को देखे चलें जायेंगे लेकिन यदि आपका एक्सीडेंट हो गया तो क्या होगा” 

कपल के इस वायरल वीडियो को लगभग सभी लोग अपना प्यार दे रहें हैं, यदि रेलवे वीडियो पर एक्शन लेना चाहे तो ले सकती हैं। रेल में ऐसी विडियो बनाना नियम का उल्लघंन हैं। दोनों कपल बेहद हैंडसम दिखाई दे रहें हैं, लड़के ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं वहीं लड़की ने व्हाइट और रेड कलर के कपड़े पहने हुए हैं। 

सोशल मीडिया पर प्रेमी और प्रेमिका के अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिक यह विडियो सभी वीडियो से हटकर हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो priyanka_rj04 के अकाउंट से शेयर किया गया हैं। 

वायरल वीडियो पर 2.7 मिलियन से भी ज्यादा view आ चुके हैं। वीडियो को करीब 1 लाख लोगों ने लाइक किया हैं, सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा हैं। कपल का आय दिन नया वीडियो वायरल होता रहता हैं। 

यह भी पढ़ें: 

अंजू मोर ने कुर्ती में लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो देखकर फैंस के हटाये नहीं हट रही निगाहें

रितिक रोशन सबा आजाद को एयरपोर्ट पर किस करने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *