विराट ने मैक्सवेल को दिए टिप्स, लोगों ने कहा घर का भेदी लंका ढाये

विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में RCB की तरफ से खेलते हैं, दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं, आपस में उनकी दोस्ती की खबरें भी मीडिया में कई आ चुकी हैं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े टेस्ट में 5 विकेट से मात दी हैं. मैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से टिप्स लेते दिखाई दिए। लोगों ने विराट और मैक्सवेल की वीडियो पर हास्य तरीके से कमेंट किए हैं।  

विराट कोहली और मैक्सवेल दोनों ही पहले मैच में फ्लॉप रहे, वहीं सोशल मीडिया में कोहली का टिप्स देने का वीडियो शेयर किया जा रहा है, एक यूजर ने लिखा “घर का भेदी लंका ढाये” एक यूजर ने लिखा “ मैक्सवेल के टिप्स देने से पहले टीम का ख्याल किया करो किंग “ एक यूजर ने लिखा “ दोनों RCB कैसे आईपीएल जीते इसकी प्लानिंग कर रहे हैं” 

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विराट और मैक्सवेल के वीडियो पर लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला है, भारतीय खिलाडी विराट कोहली वानखेड़े टेस्ट में महज 04 रन पर मिचेल स्टर्स का शिकार हुए।  वहीं मैक्सवेल रविंद्र जडेजा ने 08 रन के स्कोर पर मैक्सवेल को आउट किया।  


Also Read: IND vs AUS: भारत में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, लोकेश राहुल ने 71 रन की नाबाद शानदार पारी खेली


मैक्सवेल खतरनाक हो सकते हैं 

भारतीय टीम मैक्सवेल के रवैये से भली भांति परिचित है, वह मैक्सवेल को तीनों मैच में शांत रखने की पूरी कोशिश करेगी।  यदि मैक्सवेल किसी मैच में चल गए तो वह हमेशा की तरह बहुत बुरी मार बोलेरो में लगाते हैं।  भारतीय टीम मैक्सवेल के लिए सर जडेजा को टीम में खिला रही है एक वहीँ है जो मैक्सवेल को कई बार जल्दी आउट कर चुके हैं। 

सोशल मीडिया पर मैक्सवेल और विराट की वीडियो 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *