India vs Australia: विराट कोहली ने अहमदाबाद में चौथे दिन शतक लगाया !
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाके ट्रोलर्स के मुँह पर तमाचा जड़ दिया है, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने अहमदाबाद टेस्ट में मात्र 5 चौकों की मदद से शानदार 241 बॉल पर नाबाद 100 रन की पारी खेली है. भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए एक अच्छी पारी की जरुरत थी. विराट कोहली ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ की तरफ ले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में कुछ ज्यादा रन नहीं बना सकें हैं, विराट कोहली ने 4 मैच की 6 परियों में 199 रन बनाये हैं, जिसमें कोहली का शानदार शतक भी जुड़ा हुआ हैं. भारतीय टीम के सामने अभी भी 86 रन से पीछे हैं. यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 200 रन की लीड बना देती है तो भारत के पास मैच जीतने का मौका हो सकता है.
विराट कोहली का लगभग 3 साल के बाद टेस्ट मैच में शतक आया है, 2019 में पिछली बार शतक लगाया था। सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर विराट कोहली आ चुके हैं। विराट कोहली जिस हिसाब से उनका करियर रहा है उस हिसाब से पिछले तीन साल से विराट कोहली का बल्ला शांत रहा हैं।
इसे भी पढ़ें: शुभमन गिल ने ठोका शानदार शतक, लोकेश राहुल पर गिरी गाज
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन