Zwigato Movie Review: कॉमेडी से लेकर मूवी तक कपिल शर्मा ने मचाई धूम

Zwigato Movie Review: कॉमेडियन स्टार कपिल शर्मा की इस साल की पहली फिल्म Zwigato 17 मार्च को रिलीज़ होने वाली है, जिसमें कपिल शर्मा ने एक होम डिलीवरी का किरदार निभाया है. अक्सर कपिल शर्मा अपने जोक्स और लोगों को हँसाने के लिए चर्चा में रहते हैं. कपिल शर्मा अपने शो पर सभी फिल्म का प्रमोशन करते रहते है, बॉलीवुड इंड्रस्टी में कपिल शर्मा पहले भी मूवी बना चुके हैं. लेकिन Zwigato फिल्म को लेकर उनके फैंस बेहद खुश हो रहें हैं. 

कपिल शर्मा फिल्म में एक होम डिलीवरी का किरदार निभाने वाले हैं, जिसका सीधा सम्पर्क आज की जनरेशन पर पड़ेगा। भारत में बहुत ऐसी कम्पनी है जो खाने घर तक भिजवाती हैं, खाने को जो व्यक्ति लेकर जाता है वह धुप, बरसात मौसम की परवाह किये बिना खाना पहुंचता हैं. फिर भी होम डिलीवरी वाले के साथ बहुत दफा गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है. जिसके ऊपर कपिल शर्मा मूवी लेकर आ रहें हैं. भारत में अक्सर बड़े लोग होम डिलीवरी वाले का खाना एक्सेप्ट नहीं करते है जिसका नुकशान डिलीवरी करने वाले बन्दे को भरना पड़ता हैं. 

 इसे भी पढ़े:- ” देख रहा है ना विनोद ” पंचायत वेब सीरीज का तीसरा एपिसोड जल्द रिलीज होने वाला हैं

अभी के समय में सरकार ने हस्तछेप करते हुए, यदि किसी होम डिलीवरी वाले की बिना गलती के आप उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते। यदि किसी ग्राहक को कम्लेंट करनी हो तो वह फ़ूड डिलीवरी के डिलीवरी वाले की रिपोर्ट कर सकते है. जिससे वह व्यक्ति सही समय से काम कर सकता है, कभी कभी ट्रैफिक जाम होने की वजह से भी आर्डर लेट पहुँच पता है तो ग्राहक न खुश होकर रिपोर्ट कर देता है।  ऐसा नहीं करना चाहिए इस फिल्म का मोटिव हैं। 

 इसे भी पढ़े:- अंजली अरोरा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले अमूल दूध पीता है इंडिया

फिल्म 17 मार्च को पूरे भारत में रिलीज़ होने वाली है, कपिल शर्मा के फैंस के बीच खुशखबरी का समय जल्द आने वाला है। Zwigato फिल्म को नंदिता दास के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में  कपिल शर्मा के साथ शहाना गोस्वामी तुषार आचार्य भी किरदार निभाते दिखाई देंगे। 

Zwigato Trailer 

 

Share with Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *