FIFA ने भारतीय फुटबॉल पर लगाया बैन।
अब भारत कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकता
भारत इस बार womans under 17 की मेजबानी भी नहीं कर पायेगा
यह निलंबन तभी हटेगा जब AIFF यानी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ अपनी कार्यकारी समिति की घोषणा नहीं कर देता
सुनील छेत्री ने मामले को गंभीरता से नहीं लेने को कहा
उनका कहना है कि खिलाडी मैदान में अपना 100 % दें
उसी से हमारे देश का भला होगा ना कि ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़कर
भारत के लिए आज फुटबाल में काला दिन है