अभिनेता प्रदीप पटवर्धन दिल का दौड़ा पड़ने से हुआ निधन
अभिनती पिछले कुछ महीनों से फिल्मों में काम नहीं कर रहे थे
प्रदीप 52 साल की उम्र में गिरगांव घर में अंतिम साँस ली
अभिनेता ने मराठी नाटकों, फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया था
प्रदीप को मराठी सिनेमा में हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता है
कई मूवी में villain का किरदार निभाया है
दर्शको से वो कॉमेडी के माध्यम से जुड़े रहते थे
2019 में प्रदीप को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से सम्मानित किया